तुरकौलिया पुलिस सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवक समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर रविवार 3 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक जयसिंहपुर घरवारी टोला का गोलू है। जबकि अन्य पांच शराब तस्करों में थाना क्षेत्र के बिजुलपुर खगनी का रामचन्द्र माझी,मोहबत छपरा का सोनू कुमार, दिलीप चौधरी,व केवटिया का संजय चौधरी शामिल है।