खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के गांव की नाबालिग छात्रा को मुस्लिम युवक साहिद व सागर ने कॉलेज जाते समय अपहरण किया था। अपहरण के बाद घर में बेड में छात्रा को बंद कर ताला लगा दिया था। SP सूरज कुमार राय ने मंगलवार सुबह करीब 10:15 बजे बताया कि सागर पुत्र साकिर व साहिद पुत्र साजिद ने सोमवार को एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था। तत्काल पुलिस ने अपहर्ता को बरामद कर लिया