रोटरी क्लब ऑफ भुरकुंडा व न्यू मेदांता हॉस्पिटल इरबा के संयुक्त में भुरकुंडा बाजार भारत मेडिकल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया,शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ अनिकेत सिन्हा ने कुल 74 मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया,वहीं नर्स पुटुल कुमारी एवं मो साकिब ने बीपी व शुगर की जांच की,मौके पर डॉ अनिकेत सिन्हा ने कहा कि शरीर के हर एक अंग महत्वपूर्ण