आज शुक्रवार को 5:23 के आसपास पिता हाशिमा ने जानकारी देते हुए कहा। मेरी बेटी जारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला कयारला में पड़ती है। वहीं इस को स्कूल में किसी ने किडनैप करने की कोशिश की और आधे रास्ते में छोड़ दिया। वहीं बेटी ने हमें इस बारे में बताया जिसमें हम भी परेशान है। वहीं पुलिस को भी शिकायत कर दी है तथा पुलिस छानबीन में झुट चुकी है।