आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर /ग्रामीण के संयुक्त नेतृत्व में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा जगदलपुर CG17 की समस्त गाड़ियों का टोल टैक्स निःशुल्क करने व नियम विरुद्ध बनाए जा रहे नए टोल प्लाजा को लेकर बढ़ईगुड़ा घाटलोहंगा टोल प्लाजा की नाकाबंदी करते हुए धरना प्रदर्शन कर टोल प्लाजा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।