टेऊँगा स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मंगलवार शाम 5 बजे सेवा पखवाड़ा कार्यशाला आयोजित हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी सुभाष यदुवंश रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी कौशलेन्द्र पटेल थे। कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, रक्तदान, स्वास्थ्य कैंप, प्रदर्शनी और दिव्यांगों को उपकरण वितरण की रूपरेखा साझा की गई।