रविवार 07 सितंबर 2025 दोपहर 1 बजे बेकरी व्यवसायी पवन साहू ने बताया इन दिनों जिले के व्यापारियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं चूहे। बेकरी दुकानों से लेकर सब्जी, राशन और जनरल स्टोर्स तक – कोई भी दुकान इनसे सुरक्षित नहीं है। चूहों की बढ़ती तादाद ने व्यापारियों की नींद हराम कर दी है।स्थानीय व्यापारी पवन साहू बताते हैं कि “चूहे रोज़ाना करीब 100 रुपये स