अलीगढ़ पुलिस ने फिर बड़ी सफलता हासिल की है। सर्विलांस सेल व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 209 खोए/चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए। इन मोबाइलों की कीमत करीब 38 लाख रूपये से अधिकारी है। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अपराध ममता कुरील के नेतृत्व में ये विशेष अभियान चलाया गया।