बड़ीसादड़ी के श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक-श्राविकाएं तीन बसों से शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ पहुँचीं। उन्होंने छोटे जैन दिवाकर पूज्य गुरुदेव श्री धर्म मुनि जी मरासा से 2026 का चातुर्मास बड़ीसादड़ी में करने का निवेदन किया। संघ अध्यक्ष दिलीप दक ने बताया कि सभी सदस्य चातुर्मास हेतु उत्सुक हैं। प्रवचन सभा व भजनों के बाद गुरुदेव ने अधिक त्याग का वर्णन किया।