चौमूं के नेशनल हाईवे 52 पर मोरीजा पुलिया के पास मंगलवार रात करीब 11 बजे एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। डाक पार्सल से भरा यह ट्रक सीकर से जयपुर जा रहा था। वाहन का संतुलन बिगड़ने से ट्रक डिवाइडर पार कर पलट गया। जानकारी के अनुसार,ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ। दुर्घटना में ट्रक चालक कुणाल चौधरी व हेल्पर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।