इंदौर-उज्जैन हाईवे पर सांवेर क्षेत्र के तराना और सिलोदा के बीच का हे जहा एक कार अनियंत्रित होकर पहले खड़े ट्रक से टकराई फिर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से जा टकराई। भीषण टक्कर में सांवेर के चंद्रावतीगंज निवासी दो सगे भाई वृषभ बौरासी और उसका छोटा भाई हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वृषभ की शादी इसी साल अप्रैल माह में हुई थी। हादसे में कार में सवार दो अन्य लोग गं