कनवास पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांड की 382 पेटी अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को जब्त करते हुए दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को कनवास रोड़ से गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत अन्तर्राज्यीय बाजार में करीब 50 लाख रुपये बताई गई है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने जानकारी दी।