जिस्पा के समीप जंगल में अचानक आग लग गई, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। नदी बीच में होने के कारण अग्निशमन विभाग के वाहन घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाए। इसके बावजूद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वैकल्पिक तरीकों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।सूत्रों के अनुसार आग तेज़ी से फैल रही थी, लेकिन समय रहते टीम ने आग बुझाने का काम आरंभ कर दिया।