पोखरी विकासखंड में ग्रामीण क्षेत्रों में सूअर, और बंदरों ने धान,मनुआ,झंगोरा सहित तमाम फसलों को बर्बाद कर दिया है। कास्तकारों ने सोमवार को सुबह 8 बजे कहा रात दिन कर फसलों उत्पादन करने में कड़ी मेहनत करते है, फसल पकने के समय सूअर और बन्दर बर्बाद कर देते है। कृषकों ने सरकार से खेतों में तारबाड़ करने की मांग की है।