डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम करवारी रोड स्थित आरोपी के फार्म हाउस में कार्रवाई करते हुए आरोपी के फार्म हाउस से कुल 3888 बल्क लीटर शराब बरामद किया है,जिसकी कीमत 27 लाख 32670 रुपए है,आरोपी द्वारा मध्य प्रदेश से शराब लाकर खाली शिशी में छत्तीसगढ़ का लेवल और सील लगाकर अवैध रूप से बचने का काम किया जाता था,आरोपी फरार है,पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।