बाड़मेर जिले के सेड़वा इलाके में सोशल मीडिया स्टारडम पाने की चाहत एक बड़े अपराध में बदल गई, जब कुछ युवकों ने डिस्कॉम को झूठी सूचना देकर बिजली सप्लाई का शटडाउन कराया और फिर उसी दौरान ट्रांसफार्मर और बिजलीघर में घुसकर वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।वीडियो सामने आते ही यह सवाल उठे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किस तरह मजाक और शोहरत के लिए किया ।