उपखंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर बनास नदी पर बने मातृकुंडिया बांध का जल स्तर मंगलवार प्रातः तेजी से बढ़ने पर जल संसाधन विभाग ने साढ़े 11 बजे बांध के दो गेट और खोल दिए। बांध में राजसमंद जिले के नंदसमंद से पानी की जोरदार आवक हो रही है। इससे पहले सोमवार रात्रि बांध का जलस्तर निर्धारित क्षमता से ऊपर जाने की स्थिति में जल संसाधन विभाग ने रात्रि 10 बजे चार गेट 30-