दहगवाँ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के भक्तों नें पंचामृत, माखन-मिश्री, नारियल लड्डू, गोंद के लड्डू मेवा वाला दूध का भोग लगाने के लिये भक्त पहुँचे है। भव्य तरीके से राधा कृष्ण के मंदिर में आज शनिवार को रात्रि लगभग 09 बजे भोग लगाया है। भक्तों ने बांके बिहारी, भगवान गणेश, बजरंगबली, और भगवान विष्णु की आरती को तालिया की गूंज के साथ गाया है।