विगत कई दिनों से सिद्धार्थनगर जिले में रात्रि में कई गांव के ऊपर उड़ताहुआ ड्रोन दिखाई दे रहा है इससे सिद्धार्थनगर जिले की जनता दहशत में है।उक्त के संबंध में शुक्रवार की सुबह9बजेके लगभग जिलाधिकारी का एक वीडियोवायरल हो रहा है।इसमें जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त के संबंध में संबंधित उप जिलाधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है और प्रशासन आपके साथ है।