सहसवान तहसील क्षेत्र के खागी नगला में बाढ़ के पानी सें हो रहे कटान की बजह सें 04 मकान गिर गये। राजस्व विभाग नें भौतिक निरीक्षण किया है। राजाराम पुत्र झाऊ राणा, धर्मेंद्र व प्रेम सिंह व भागवती का मकान बाढ़ के पानी की बजह सें हो रहे कटान की बजह सें गिर गये। और परिवार बिना छत के रहने को मजबूर हैं।