नेशनल हाइवे मंडी पठानकोट सोमवार सुबह 9 घंटे के बाद बहाल हुआ। तालगहर के पास भारी मात्रा में पत्थर मलबे का मक सड़क पर आने का सिलसिला निरंतरण जारी है। रात को राजधानी शिमला जा रही एचआरटीसी की बस दलदल में फंस गई। इस बीच स्थानीय लोगों और प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। एसडीएम पधर भी प्रशासनिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और राहत का कार्य किया।