कनवास उपखण्ड क्षेत्र की देवली मांजी थाना पुलिस ने नकबजनी मामले में फरार चल रहे 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी सुरेश मीणा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपी अर्जुन नायक निवासी मंडीता थाना सांगोद को अंता, बारां क्षेत्र के खरखड़ा से गिरफ्तार किया।