सारंगपुर की ओर से आ रही है तेज रफ्तार कार नियंत्रित होकर उदनखेड़ी ब्रिज पर बैठे सांड से टकरा गई ।हादसा इतना भीषण था इस सांड को 20 फिट घसीटकर ले गई फिर उछलकर पलट गई। घटना बीती देर रात की जा रही है ।शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे नरेंद्र ने बताया कि हादसे में सांड की मौत हो गई कार सवार दो लोगों को मामूली चोटे आई है।हादसे में कार टूट कर बिखर गई।