हटा नगर के गायत्री मंदिर के पास एक युवती के अचेत अवस्था मे पड़े होने का मामला सामने आया,सूचना पर हटा थाना डायल 112 के पायलट इमरत रजक और आरक्षक देवेंद्र ने तत्काल ही आज शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा गया,उपचार के बाद हालत में सुधार है,बताया जा रहा नवरात्र व्रत होने के कारण युवती को चक्कर आ गया था।