बिल्हौर कश्मीर में एक चौका देने वाला मामला सामने आया 4 दिन पहले आजमगढ़ से ब्याह कर लाई गई।दुल्हन परिजनों को नशीला पदार्थ सुधाकर बेहोश कर दियानई नवेली दुल्हन घर से नगदी और जेवर समेटकर फरार हो गई युवक का विवाह तीन बिचौलियों ने पैसे लेकर कराया था ।थाना प्रभारी ने सोमवार सुबह 11:00 बजे बताया कि मामला जानकारी में आया है जांच पड़ताल की जा रही है।