नरसिंहगढ़ नपा cmo ने शनिवार शाम 5 बजे बताया की नगर परिषद के उपभोक्ता अब भारत सरकार के डिजिटल और कैशलेस के माध्यम से अपने जलकर बकाया संपत्ति कर भवन कर आदि का टैक्स ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे जमा करेंगे। इसके लिए नपा ने 1 से 15 वार्ड तक के उपभोक्ताओं को स्कैनर डिजिटल माध्यम से जोड़ दिया है अब नरसिंहगढ़ नगर परिषद डिजिटल माध्यम से ही लेनदेन करेगी।