रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय में खिदमत ए इंसानियत फेडरेशन के द्वारा रामगढ़ उपायुक्त को जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर आवेदन दिया,कहा गया है कि आगामी दिनों में 5 सितंबर बरोज शुक्रवार इस्लामी माह रबीउल अव्वल की 12वीं तारीख है, जो मुस्लिम समाज के लिए अत्यंत पवित्र एवं ऐतिहासिक दिवस है इस अवसर पर जुलुस निकाला जाएगा, जिसमें हाफ़िज़ व मौलाना के द्वारा नात शरीफ पढ़ें जाएंगे