थाना हथिगवां के उ0नि0 बनवारा लाल व टीम द्वारा गिलहनापुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान 75 वर्षीय बुजुर्ग भटके मिले। पुलिस ने पूछताछ कर उनकी पहचान कराई और परिजनों से संपर्क किया। सीओ ने बुधवार शाम 6 बजे बताया की बुजुर्ग अंतू के कोलगढ़ा का रहने वाला है और परिजनो को बुलाकर उन्हें सकुशल सुपुर्द किया गया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही सराहनीय रही।