पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों की मदद के लिए जिले की समाजसेवी संस्थाएँ और संगतें बढ़-चढ़कर आगे आ रही हैं। गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद, श्रीगंगानगर में राहत सामग्री का अंबार लग गया है। जिले भर से राशन, पशुयों के लिए फीड और जरूरी सामान लेकर संगतें लगातार गुरद्वारे पहुँच रही हैं। मुख्य सेवादार तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा ने मंगलवार शाम 5:00 जानकारी दी