शहर के कोटा रोड रेलवे ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस इलाके में युवक की पहचान के प्रयास कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.