माल गोदाम पर प्रवर्तन दल टीम ने अवैध रेहड़ियों को हटवाया है। इसी बीच प्रवर्तन दल ने एक रेहडी को धकेल दिया जिसके चलते सभी फल सड़क पर बिखर गए। सड़क पर गिरे फलों को लूटने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई और राहगीर फलों को लूट ले गए। फिलहाल प्रवर्तन दल टीम के सामने राहगीर फलों को लूटते रहे और प्रवर्तन दल टीम ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।