सारंगपुर के वार्ड 14 में नगर परिषद की लापरवाही के कारण नल जल योजना बंद है लोग पेयजल के लिए परेशान है बाग टंकी कुंडी की मोटर जलने से सप्लाई बंद है। रहवासियों ने सोमवार को शाम 5:00 बजे बताया कि अब समस्याओं को लेकर मंगलवार को एसडीएम रोहित बम्होरे को विज्ञापन देकर शिकायत करेंगे।