तहसील मड़ावरा के चौका गाँव के लोगों ने शनिवार को दोपहर1 बजे एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर लोअर रोहिणी बाँध के डूब क्षेत्र में गयी जमीन का मुआवजा दिलाने की मांग की। इस आशय का प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्हें न तो सिचाई विभाग ने कृषि पट्टा दिया और न ही डूब क्षेत्र का मुआवजा दिया गया है।