दतिया के दुरसड़ा थाना क्षेत्र के दतिया भांडेर रोड पर चाचा के ढाबा के पास गुरुवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा एक तेज रफ्तार कार के अचानक कट मारने से हुआ है। मृतकों की पहचान आकाश वर्मा और सौरभ झा के रूप में हुई है। दोनों दोस्त थे और साथ में काम करते थे। वह दोनों दबोह से लौटकर दतिया जा रहे थे।