बांका जिले के बौंसी में स्वर्ण व्यवसायी नवीन भुवनियां हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज रविवार की सुबह 9 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे अपराधी दुकान में घुसे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। फुटेज में दिख रहा है कि व्यवसायी नवीन भुवनियां अपराधी से भिड़ गए और सभी को खदेड़ दिया, लेकिन अपराधियाें ने उनपर गोली चला दी।