सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। जयपाल सिंह के घर में बीती रात चोरी की वारदात हुई। चोर सेफ अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नगदी ले गए। जयपाल सिंह परिवार के साथ सो रहे थे। इसी दौरान चोर घर में घुस गए। चोरों ने सेफ अलमारी से एक जोड़ी सोने के कुंडल और दो चांदी के आभूषण चुरा लिए। साथ ही 15 हजार रुपए की नगदी चोरी कर लिया।