नर्मदा नदी के मोहगांव-निवास के बीच जबलपुर मार्ग पहुंचने वाले रास्ते में बना चकदेही का पुल नर्मदा नदी की बाढ़ में डूब गया है। वहीं मंडला से डिंडोरी मार्ग में कापा नाला पुल डूबा है। इससे अवागमन प्रभावित है। रविवार को दोपहर तीन बजे से ही कापा नाला के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। चकदेही पुल के डूब जाने से करीब 4 घंटे से अवागमन बंद है।