देहरादून के एक अस्पताल में फरोटा गांव निवासी अंकुर त्यागी (35) की रविवार सुबह जूली ग्रैंड हिमालय अस्पताल में मौत हो गई। अंकुर 18 अगस्त को रात करीब 10:30 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। डगरोली गांव के पास अचानक एक अवारा गोवंश उनकी बाइक के सामने आ गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अंकुर को पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया।