काकादेव में 3 महीने से SSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया हॉस्टल में पुलिस को मृतक का मोबाइलबरामद किया है साथ एक पर्ची में मिली है जिसमें शायरियां लिखी है मृतक के मोबाइल में 193 मिस कॉल भी मिले हैं शुक्रवार देर शाम साथियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी का कादेव इंस्पेक्टर ने शनिवार 4:00 बजे बताया कि फोरेंसिक टीम ने मोबाइल और पर्ची जप्तकर ली है।