बदनावर इस बार अब तक पूरे जिले में सर्वाधिक बारिश बदनावर एवं धार क्षेत्र में दर्ज की गई सोमवार को दोपहर 24.2 मिनी यानी करीब एक इंच तेज वर्षा हुई इसे मिलाकर 1 जून से आज मंगलवार तक यहां लगभग 1195.01 मिनी यानी करीब 48 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है जबकि गए साल आज दिनांक तक 30 इंच वर्षा दर्ज की गई थी। अभी भी बारिश के आसार बने हुए हैं।