भाद्रपद मास की अमावस्या परजिले के ग्राम घाघरला में परंपरागत उत्साह के साथ पोला पर्व मनाया गया। किसानों ने अपने मेहनतकश साथी बैलों को नहलाकर सजाया-संवारा और खीर-पूड़ी सहित मिष्ठान खिलाकर पूजा-अर्चना की। वर्षों से मनाए जा रहे इस पर्व में बैलों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता प्रकट की जाती है,क्योंकि वे कृषि कार्यों की रीढ़ हैं।बच्चों को मिट्टी के बैल खिलौने दिए