जतारा नगर के वार्ड नंबर चार निवासी शिवम चतुर्वेदी की संदिग्ध मौत में विरोध प्रदर्शन स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया है। मंगलवार को यह ज्ञापन एसडीओपी को सोपा गया है रविवार को मृतक का शव मऊरानीपुर यूपी के कुरेचा बांध में मिला था जबकि युवक शुक्रवार से लापता था।