कोतवाली क्षेत्र के महदहां गांव की रहने वाली शिव कुमारी पत्नी स्वर्गीय नन्हेंलाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोपित किया है कि वह अपने घर के भीतर सो रही थी। इस दौरान घर के बाहर कुछ टूटने और गिरने की आवाज सुनाई दी, जब वह घर से बाहर निकली तो देखा कि पड़ोसी उसके पशुओं के रहने वाले टीन शेड को तोड़कर भाग रहे थे। जब उसने विरोध किया तो उसे गालियां दी।