मांगों को लेकर लोग खिमलासा फाटक पर मंगलवार को धरने पर बैठ गए और रेल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही मौके पर मालखेड़ी सागर से बड़ी संख्या में आरपीएफ, बिना जीआरपी, बिना सिटी पुलिस के जवान , सीपी मंडलोई इंजीनियर ब्रिज लाइन जबलपुर एवं असिस्टेंट कमांडेंट जबलपुर मौके पर पहुंच गए। 3 घंटे प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की।