भरनो प्रखंड के अताकोरा पंचायत अंतर्गत महादेव चैगरी गांव शुक्रवार की शाम में अचानक बारिश के साथ हुए वज्रपात में महादेव चैगरी के किसान विश्वकर्मा उरांव के दो भैंसों की वज्रपात अपने चपेट में ले लिया जिससे उसके दोनों भैंसों से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।किसान ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने घर के पास ही दोनों भैंसों को घास चरने के लिए छोड़ दिया था।