सावन मास के पावन अवसर पर भोजपुर बाजार में संयुक्त व्यापार संगठन द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्धालुओं और राहगीरों ने राजमाह-कढ़ी-चावल का प्रसाद ग्रहण किया। संगठन अध्यक्ष सुरेश कौशल ने गुरुवार दोपहर 3 बजे बताया कि भंडारे का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुंदरनगर के व्यापारी समुदाय के सहयोग से आयोजन किया जाता है।