चैलाहा से एक व्यक्ति की अपाची बाइक शनिवार रात आठ बजे हुई चोरी पुलिस से की शिकायत। जानकारी देते हुए नगर थाना क्षेत्र के बेलिसराय निवासी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि वह अपनी काले रंग की अपाची बाइक से मित्र से मिलने आया था। 5 मिनट के अंदर ही मिल कर आया तो उसकी बाइक गायब थी। उसके बाइक का नम्बर बी आर 06 ए वाई 4783 है। बाइक चोरी की घटना की शिकायत पुलिस से की है।