करैरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह 11 बजे NH-27 पर परचून किराना सामग्री से भरा ट्रक कलोथरा पर SR पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर पलट गया,ट्रक में जीरा सहित अन्य किराना सामान भरा हुआ था जो सड़क किनारे विखर गया,सूचना पर करैरा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को नियंत्रित किया,ट्रक चालक को मामूली चोटें आई,जिसे इलाज के लिए करैरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया