थाना कमलागंज क्षेत्र के ग्राम चौसपुर निवासी लाल मियां का 13 वर्षीय पुत्र लारेब, आसिफ का 10 वर्षीय पुत्र मुस्तफा गाँव से कुछ दूर भट्टा की मिट्टी के लिए किये गये खनन के गड्डे में नहाने चला गये थे। कपड़े और चप्पल गड्डे के किनारे निकाल कर दोनों पानी में उतर गये, गड्डे गहरे होनें के चलते दोनों डूब गये। कुछ देर बाद चरवाहा उधर से गुजरे तो गड्डे के किनारे कपड़े उतरे..