सुनेल में उपखण्ड अधिकारी पिड़ावा की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार दोपहर 3 बजे तक आयोजित हुई।जिसमें कालिया खेड़ी गांव के दर्जनों वाशिंदो ने एसडीएम को बताया कि अतिवृष्टि एवं रोशनबाड़ी डेम ओवर फ्लो होने पर रीछड़ नदी की रपट में लगभग 5 फिट पानी आने पर गांव टापू बन जाता है।ग्रामीण स्वास्थ एवं चिकित्सा एवं आवश्यक वस्तुए के लिए तरस जाते।